Tuesday, May 7, 2013

रिश्ते रबर के से होते हैं

कभी महसूस करना
रिश्तों की डोर रबर की होती है
या रिश्ता ही रबर का होता है
जितना दूर जाओगे...खिंचाव बढेगा
दोनों सिरे एक दूसरे से मिलने को और बेताब होंगे
यूं कि मानों छोड़ देने पर,
सब दूरियों को मिटाते हुए जा मिलेंगे एक दूसरे से
जितनी दूरी....... उतनी मिलने की बेताबी......
मगर ये बेताबी बढ़ते बढ़ते,
जब आदत बन जायेगी
तो टूट जायेगी रबर की डोर
कभी महसूस करना
रिश्ते रबर के से होते हैं.....


    पुष्यमित्र उपाध्याय
  

Sunday, May 5, 2013

कौन मैं? कैसा मैं

 सुना है साहब ने मामा पद से इस्तीफा दे दिया है, और कोई विकल्प ही
कहाँ छोड़ा था जमाने ने? अब किसी मंत्री को अपने सम्बन्ध भी ठीक से निभाने
नहीं दिए जाते| और वैसे भी जो रिश्वत के मामले में पकड़ा जाए, उससे मंत्री
जैसे पवित्र तत्व का कोई रिश्ता हो ही नहीं सकता.."कौन भांजा कैसा
भांजा"? मैंने सुना है छोटे  भी लपेटे में लिए जा रहे हैं अब लगता है
मंत्री जी को पिता और चाचा पद से भी क्रमशः इस्तीफ़ा देना पड़ सकता है! कौन
बेटा कौन भतीजा? मगर दुविधा तब ज्यादा बढ़ जायेगी जब खबर ये आएगी कि
मंत्री जी भी लपेटे में आ चुके हैं|  तब शायद ये घोषणा करवानी पड़े " मेरा
खुद से कोई वास्ता नहीं है"... "कौन मैं? कैसा मैं?" मैं सिर्फ मंत्री
हूँ बिल्कुल शुद्ध और पवित्र तत्व, मेरा किसी अंसल बंसल से कोई रिश्ता
नहीं|

    यहाँ पार्टी आला कमान भी शोक और विषाद में डूबा है, जल्दी जल्दी
प्रवक्ता भी बदल डाले| बात ही नहीं समझा पा रहे थे दुनिया को! भई हम
कितना हैरान और कलंकित महसूस कर रहे हैं ये हम ही जानते हैं| हमारी
पार्टी का मंत्री ऐसा काम कर ही नहीं सकता| टू जी, कोयला, कॉमनवेल्थ,
इसरो जैसे कीर्तिमान बनाने के बाद इतनी मामूली पारी हमारा आदमी तो खेल ही
नहीं सकता...कैसे मान लें? हमारी पार्टी ने तो 'आदर्श' प्रस्तुत किया है
इस क्षेत्र में| हमारा मंत्री उन कीर्तिमानों की अवहेलना तो कतई नहीं कर
सकता| और अगर ऐसा किया है तो विकलांगों वाली लूट के बाद ये दूसरी सबसे
छोटी पारी होगी| "जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं" ! किसी को भी ये हक नहीं
कि वह पार्टी के आदर्शों को कलंकित करे...चाहे वह कोई भी हो|

 हम हर बात पर मौन रह सकते हैं| मगर ये आचरण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया
जाएगा| अब इतनी छोटी सी रकम में बटवारा कैसे हो सकता है? शर्म आनी चाहिए
मंत्री जी को, पार्टी में विवाद पैदा करवाना चाहते हैं| और ये सुप्रीम
कोर्ट भी अजीब है, पता नहीं हमारी बिल्ली को कौन सी घुट्टी पिला दी है,
जो हमारे ही पीछे पड़ गयी है| हमारे घर की समस्या थी हम ही साल्व कर लेते|
ना जाने क्या बात है कि हमारे हर काम में दखल देने चले आते हैं| अरे हो
जाने देते प्रमोशन, किसी का भला ही होता| हाँ माल तो कम था मगर ये पार्टी
का अंदरूनी मामला था, हम लोग ऐडजस्ट कर लेते|

  उधर वो विपक्ष! हे भगवान्...बात बात पे इस्तीफ़ा दो! क्यों दें भई?तुमसे
लिया था क्या हमने मंत्रालय? जैसे और कुछ तो है नहीं हमारे पास देने को?
इस्तीफा दो! इस्तीफ़ा दो! ये भी कोई बात हुई? कुछ और ले लो मगर चुप्प रहो|
वैसे भी तमाम जमाने की टेंशन है हमें| चुनाव सर पे है, फण्ड ना जुटाएं तो
क्या करें? तुम्हे इस्तीफ़ा दे दें तो क्या तुम हमारी तरफ से पैसा
बांटोगे? चुनाव में कार्यकर्ता पनीर मांगेंगे तो क्या तुम खिलाओगे? सरकार
की अपनी समस्याएं होतीं हैं, राजनीतिक मजबूरियाँ होतीं हैं| सोच समझ कर
निदान किया जाता है| ऐसे ही थोड़ी भांजे ने कुर्बानी दी? अभी हम सिर्फ इस
बात पे फोकस कर रहे हैं कि मंत्री जी ने इतनी छोटी रेलगाड़ी तो नहीं चलाई
होगी, इससे पहले वो कितने प्रमोशन्स को ग्रीन सिग्नल दे चुके हैं इस बात
पर भी रोज़ बैठकें हो रहीं हैं| हम उम्मीद करते हैं कि मंत्री जी ने इतना
तो किया होगा जिससे पार्टी के रिकॉर्ड और नाक दोनों बचे रहें| और हाँ
इस्तीफ़ा बिल्कुल नहीं देंगे...बिल्कुल भी नहीं....मांगना भी मत|

-पुष्यमित्र उपाध्याय
     एटा

Thursday, May 2, 2013

भूकंप

हे भगवान्! ये भूकंप फिर डरा गया, ऐसा लगा जैसे कोई नीचे से कुर्सी छीनने की कोशिश कर रहा हो| अगर कुर्सी छूट जाती तो मैडम को क्या आन्सर देता?
शुक्र है सिर्फ भूकंप ही था, बस जमीनी मामला था| मगर कित्ती बार भी ट्राई कर ले मैं कुर्सी से उतर के नहीं भागूँगा.. हाँ! रुको अभी आने दो पत्रकारों को मैं कड़ी निंदा करता हूँ| आने दो दिग्गी भाई को उनसे भी कहूँगा पता लगाओ किसका हाथ है ये जमीन हिलाने में?
उधर वो बौना पार्टी तम्बू ला ला के लगा रही है, यहाँ लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि तम्बू क्यों लगा रहे हैं? मुझे क्या पता क्यों लगा रहे हैं? मैंने क्या हर तम्बू वाले का ठेका ले रखा है? लद्दाख वालो का रीजनल मामला है वो ही जानें; मैं दिल्ली छोड़ कर कहीं नहीं जाऊँगा! नहीं जाऊँगा! नही जाऊँगा! बात बात पर कुर्सी मत हिलाया करो, मेरी भी कुछ जवाबदारी है| मैडम से क्या कहूँगा? मगर तुम लोग ज्यादा जिद कर ही रहे हो कि मैं तुम्हारे रीजनल मैटर में इंटरफेयर करूं; तो फिर “मैं इस तम्बू लगाने वाली कम्पनी की कड़ी निंदा करता हूँ” बिना किसी डील के वो तम्बू कैसे लगा सकते हैं? हमने क्या मना किया है लगाने से? वाल मार्ट का भी लगवाया था| मगर डील के बाद|
और वो बिना कोई इन्वेस्टमेंट के तम्बू लगाके बैठ गये जिसका मुझे खेद है| मैं भगवान् से प्रार्थना करूँगा कि अगला भूकंप लद्दाख के उसी उन्नीसवें किलोमीटर पे इत्ता जोरदार आये कि सब टेंट तम्बू सहित बौना पार्टी जमीन में घुस जाए और हाँ किसी तरह वो कोयले वाली फाइल भी उसी में दब जाए
बड़ा परेशान किया है उस फाइल ने| अरे चिन्हा ने मुझे दिखा दी तो क्या बुरा किया? मुझे ही तो दिखाई है कौन सा मुशर्रफ को दिखाई है? आखिर मैंने हेल्प ही तो की उसकी फाइल को करेक्ट करके| सुप्रीम कोर्ट तो मुझे ऐसे डांटने लगता है जैसे मैडम हो| अबकी बार देखियो संसद में प्रस्ताव लाऊंगा कि सुप्रीम कोर्ट को पीऍम के अन्डर किया जाए| फिर मज़ा आएगा जब मैडम सुनाएंगी सुप्रीम कोर्ट को खरी खरी| तब तक ये भूकंप सुप्रीम कोर्ट को डराए मैं कुर्सी छोड़ कर कहीं नही जाऊँगा…बिलकुल भी नही|

-पुष्यमित्र उपाध्याय
एटा